सुप्रीम कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज़ पर फिलहाल कोई अंतिम आदेश नहीं दिया और केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार करने को कहा है. केंद्र सरकार ने इस फिल्म के खिलाफ आपत्तियों की सुनवाई के लिए एक समिति गठित की है, जो आगामी बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई 21 जुलाई तक टाल दी.