नोएडा सेक्टर 150 स्थित टाटा यूरेका पार्क में स्टीम बाथ के दरवाजे का ताला जाम होने से 2 महिलाएं एक घंटे तक फंसी महिलाओं ने स्टीम बाथ चैंबर में पानी की कमी और घबराहट की शिकायत की तथा छत तोड़कर बाहर निकलने में सफलता पाई क्लबहाउस में स्टाफ अनुपस्थित था, जिससे महिलाओं की मदद नहीं हो सकी और रिसेप्शन पर भी कोई उपलब्ध नहीं था