अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में 19 वर्षीय युवक गोमचु येकर ने यौन शोषण के आरोप लगाते हुए आत्महत्या की. येकर के सुसाइड नोट में दो वरिष्ठ अधिकारियों पर यौन और मानसिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया गया है. आईएएस तालो पोतों और कार्यकारी इंजीनियर लिक्वांग लोवांग के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज.