बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन ने मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में राज्यव्यापी चक्काजाम किया. गया के एक धरना-प्रदर्शन में एक व्यक्ति ने 'भूरा बाल साफ करो' नारा लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 'भूरा बाल साफ करो' नारा 1990 के दशक में लालू यादव को सवर्ण विरोधी बताने के लिए इस्तेमाल हुआ था, लेकिन उनकी पार्टी राजद इससे इनकार करती है.