दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम की 19 वर्षीय स्नेहा देबनाथ दिल्ली में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई हैं, जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पुलिस को स्नेहा के मामले में तत्काल और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. स्नेहा आखिरी बार 7 जुलाई को अपने परिवार से संपर्क में थी और उसने अपनी माँ को बताया था कि वह दोस्त के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है.