PM मोदी त्रिपुरा में स्थित 524 वर्ष पुराने त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पुनर्विकसित स्वरूप का उद्घाटन करेंगे त्रिपुर सुंदरी मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है और माना जाता है कि यहां मां सती के चरण गिरे थे मंदिर का पुनर्विकास केंद्र सरकार की PRASAD योजना के तहत 52 करोड़ रुपये से अधिक लागत में किया गया है