मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक प्रशिक्षु विमान हाई-वोल्टेज बिजली लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे में प्रशिक्षु पायलट अशोक चावड़ा और ट्रेनर पायलट अजीत एंथनी घायल हुए हैं, पर वे सुरक्षित हैं. विमान का पंख बादलपार सबस्टेशन से जुड़ी लाइन के निचले हिस्से से टकराया, जिससे बिजली लाइन ट्रिप हो गई.