आंध्र प्रदेश के यलमंचिली में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से एक यात्री की मौत हुई आग लगने की सूचना रात 12:45 बजे मिली और घटना विशाखापट्टनम से लगभग 66 किलोमीटर दूर हुई आग प्रभावित दो कोचों में क्रमशः 82 और 76 यात्री सवार थे, जिनमें से एक की मौत हुई है