SIR की ड्राफ्ट सूची में लाखों मतुआ वोटर अनमैप्ड, इस समुदाय के एक हिस्से में वोट कटने का डर गहराया. CAA से फायदा मिला लेकिन जटिल प्रक्रिया से इस समुदाय के बीच नाराजगी बढ़ी. 45 सीटों पर निर्णायक मतुआ समुदाय समीकरण बदल सकते हैं. BJP की 2019 जैसी लहर टूट सकती है.