सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर जोन में सफारी के दौरान कैंटर अचानक जंगल के बीच खराब हो गया था. कैंटर में सवार पर्यटकों को गाइड ने जंगल में छोड़ दिया और वापस आने का वादा कर अपशब्द भी कहे थे. पर्यटक शाम छह से साढ़े सात बजे तक अंधेरे में फंसे रहे, मदद के लिए बार-बार गुहार लगाई गई थी.