गृह मंत्रालय ने लंबित मामलों के निपटान और स्वच्छता के लिए 2-31 अक्टूबर तक Special Campaign 5.0 चलाया. गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में अभियान के तहत जनता से जुड़े कार्यालयों पर खास ध्यान दिया गया. स्वच्छता अभियान के लिए 4,187 स्थलों की पहचान की गई, जिन्हें बाद में बढ़ाकर 7,678 कर दिया गया.