तिरुवनंतपुरम में मोटरसाइकिल की रोडवेज इलेक्ट्रिक बस से टक्कर में 28 वर्षीय युवक राजेश की मौत हो गई. युवक की शादी उसी दिन कट्टैकोनम की महिला से मंदिर में होनी थी, हालांकि परिवार रिश्ते के खिलाफ था. दुर्घटना रविवार देर रात पंगप्पारा मंगुझी में हुई, जब बस कनियापुरम डिपो से विकास भवन जा रही थी.