धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विपक्ष SIR का विरोध राजनीतिक लाभ के लिए कर रहा है, यह दशकों से लागू व्यवस्था है. धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव आयोग की SIR प्रणाली पर विपक्ष के विरोध को निंदनीय और चिंता का विषय बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का SIR विरोध तुष्टिकरण की राजनीति का बेशर्म प्रदर्शन है. इसका कोई तार्किक उत्तर नहीं.