PM मोदी ने 'वंदे मातरम' से राष्ट्रवाद और बंगाल की सांस्कृतिक पहचान को जोड़ते हुए बड़ा राजनीतिक संदेश दिया. बंकिम, गांधी और आज की राजनीति— BJP इस गीत को बंगाल चुनाव से पहले एक सांस्कृतिक हथियार की तरह उपयोग कर रही है. विरोधियों का आरोप— BJP इतिहास को चुनकर पेश कर रही है और बंगाल के अन्य महान विचारकों की उपेक्षा कर रही है.