इथोपिया के ज्वालामुखी से निकली राख का बादल अब पूरी तरह उत्तरी भारत से आगे बढ़ चुका है और खतरा टल गया है. भारत में हवाई संचालन फिलहाल सामान्य है और कुछ फ्लाइट्स का एहतियातन रूट बदला गया है. राख का बादल अब चीन की ओर बढ़ रहा है और ऊपरी वायुमंडल में फैल रहा है जो सतह पर किसी खतरे का कारण नहीं है.