सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के कपूरथला में दो बच्चों समेत परिवार के चार सदस्यों की हत्या के मामले में आरोपी को सबूतों के अभाव में बरी किया है. अदालत ने जांच और गवाहों की गवाही में गंभीर विरोधाभास और खामियों को उजागर करते हुए अभियोजन पक्ष के मामले को अविश्वसनीय माना. निचली अदालत और हाईकोर्ट ने आरोपी को मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सबूतों की कमी के कारण सजा को रद्द कर दिया.