गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक युवक अपनी काली थार से खिड़की बाहर निकालकर खतरनाक स्टंट करता हुआ पकड़ा गया. युवक तेज गति से लेन बदलते हुए अपनी और अन्य वाहन चालकों की जान जोखिम में डाल रहा था, इसका वीडियो वायरल हुआ. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया है और सोशल मीडिया पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.