टेस्ला का भारत में पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 15 जुलाई को खुलने जा रहा है, जिससे कंपनी देश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी. कंपनी ने चीन स्थित कारखाने से मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव एसयूवी के पहले सेट को भारत भेज दिया है. भारत सरकार पहले ही स्पष्ट की चुकी है कि वह किसी एक वाहन निर्माता को लाभ नहीं देगी और सभी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए समान नीतियां बनाएगी.