भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और जून में इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 13,178 यूनिट्स तक पहुंच गई हैण् टेस्ला ने मुंबई के बॉम्बे-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला शोरूम खोलने की तैयारी की है, जहां चीन और अमेरिका से आयातित कारें उपलब्ध होंगी. टेस्ला की मॉडल Y कार की कीमत बिना आयात शुल्क तो बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स मिलाकर कीमत काफी बढ़ सकती है.