उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से देहरादून के सहस्त्रधारा और मालदेवता क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. सौंग नदी उफान पर है और इसकी लहरों ने कई सड़कों को बहा दिया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. बादल फटने की घटना के बाद दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है, राहत कार्य भी जारी है.