तेलंगाना हाई कोर्ट ने HYDRAA के आयुक्त एवी रंगनाथ को 5 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है बाथुकम्मा कुंटा झील के पास विवादित संपत्ति में यथास्थिति आदेश का कथित उल्लंघन अवमानना मामले का केंद्र है कोर्ट ने HYDRAA द्वारा झील के पुनरुद्धार के नाम पर संपत्ति में बड़े पैमाने पर बदलाव करने पर असंतोष जताया है