तेजस्वी यादव लंबे समय से विदेश में थे और रविवार की रात अपने परिवार के साथ भारत वापस लौटे हैं जेडीयू ने तेजस्वी के विदेश दौरे की जांच की मांग की थी और उनके साथ गए लोगों पर सवाल उठाए थे तेजस्वी यादव 6-7 फरवरी को उत्तराखंड में अपने करीबी शारिकउल बारी की शादी में शामिल होंगे