इस बार संघर्ष टाटा ट्रस्ट में है. टाटा ट्रस्ट परोपकारी संस्था है, जिसकी टाटा संस में लगभग 66% हिस्सेदारी है संघर्ष के प्रमुख खिलाड़ी रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन हैं दो धड़े बन गए हैं. एक नोएल टाटा के साथ तो दूसरा साइरस मिस्त्री के चचेरे भाई मेहली मिस्त्री के साथ है