तमिलनाडु के औषधि नियंत्रण विभाग की लापरवाही से कफ सिरप पीने से बच्चों की मौतों की बात सामने आई है. CDSCO रिपोर्ट के मुताबिक, श्री सन फार्मा कंपनी को बिना उचित निगरानी के ही लाइसेंस देना जारी रखा गया था. CDSCO ने तमिलनाडु की नियामक प्रणाली की नाकामी बताई और सभी राज्यों को दवा निगरानी सख्त करने की सलाह दी है.