तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की रैली में भगदड़ में 38 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए हैं. तमिलनाडु के प्रभारी डीजीपी जी वेंकटरमन ने कहा कि विजय के आगमन में देरी के कारण भारी भीड़ जमा हो गई. उन्होंने कहा कि टीवीके ने कहा था कि करीब 10 हजार लोगों के आने की उम्मीद है, लेकिन 27,000 लोग पहुंचे गए.