तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में 27 सितंबर को भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए विजय ने फरवरी 2024 में TVK पार्टी की स्थापना की, जो भ्रष्टाचार, परिवारवाद और विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है TVK की विचारधारा “सेक्युलर सोशल जस्टिस” है, जिसने तमिल अस्मिता और सामाजिक न्याय को प्राथमिकता दी है