तमिल गीतकार वैरामुतु ने बाली वध के संदर्भ में भगवान राम पर टिप्पणी की, जिस पर विवाद हो गया. तमिलनाडु बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि मुझे वैरामुतु को मूर्ख कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है. विहिप (उत्तर तमिलनाडु) के अध्यक्ष ने कहा कि वैरामुतु अपनी कमी छिपाने के लिए देवताओं का मजाक उड़ाते हैं.