सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट देते हुए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की. रिपोर्ट के मुताबिक रिया मौत से 6 दिन पहले सुशांत के फ्लैट से चली गई थीं और किसी हेराफेरी में शामिल नहीं थीं. सीबीआई ने कहा कि रिया ने केवल अपना गिफ्ट किया गया लैपटॉप और रिस्टवॉच ही सुशांत के फ्लैट से लिया था.