मुंबई हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सरोगेसी और एग डोनेशन रैकेट का भंडाफोड़ किया है बैंकॉक से आई दो महिलाओं की संदिग्ध गतिविधियों के कारण पुलिस ने तीन महिलाओं पर केस दर्ज किया है आरोपी सुनोती सुशील बेलील और सीमा विन्हज़रात को गिरफ्तार किया गया है, जबकि संगीता नीलेश बागुल अभी फरार है