कोर्ट ने एमपी सरकार से पूछा है कि क्या खुदकुशी के मामले में हत्या की संभावना सहित सभी पहलुओं की जांच हुई है. कोर्ट ने संदेह जताया कि क्या कोई व्यक्ति राइफल से खुद को सीने में गोली मार सकता है और जांच का आदेश दिया. मामला 17 वर्षीय नाबालिग का है, जिसने शूटिंग अकादमी में विवाद के बाद दबाव झेलते हुए आत्महत्या की थी.