सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सैन्य अधिकारी की बर्खास्तगी से राहत वाली याचिका को खारिज कर दिया. चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि सैनिकों के धार्मिक सम्मान का पालन न करना सेना में अनुशासनहीनता और अपमान है. अधिकारी ने गुरुद्वारे और मंदिर में प्रवेश से इनकार किया था, जिससे सेना की एकजुटता और अनुशासन प्रभावित हुआ था.