सुप्रीम कोर्ट ने अंसल ब्रदर्स से बतौर जुर्माना लिए गए 60 करोड़ रुपये को ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए कम बताया. सुप्रीम कोर्ट याचिकाकर्ता को द्वारका में बने अस्पताल का निरीक्षण करने और कार्यप्रणाली देखने का निर्देश दिया. दिल्ली सरकार ने जुर्माने की राशि के साथ मिलाकर ट्रॉमा सेंटरों के निर्माण में कुल 866 करोड़ रुपये खर्च किए.