सुप्रीम कोर्ट ने कथित फर्जी मुठभेड़ में मारे गए माओवादी कमांडर के शव को संरक्षित रखने का आदेश दिया. कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले तक शव का अंतिम संस्कार या दाह संस्कार रोकने का निर्देश जारी किया. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि उनके पिता को प्रताड़ित कर फर्जी मुठभेड़ में हत्या की गई और पुलिस शव छुपा रही है.