SC ने आवारा कुत्तों के मामले में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा हलफनामा न दाखिल करने पर नाराजगी जताई. पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, MCD ने आदेश का पालन कर हलफनामा दाखिल किया है, बाकी राज्यों ने कोई जवाब नहीं दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को कोर्ट में पेश होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है.