मजदूरों की आजीविका प्रभावित होने पर SC ने दिल्ली में सर्दियों में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध से इनकार किया. कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को प्रदूषण नियंत्रण के लिए वैकल्पिक समाधान खोजने के निर्देश दिए हैं. SC ने कहा कि श्रमिकों को निर्माण प्रतिबंध के दौरान मुआवजा उचित रूप से नहीं दिया जा रहा, जो चिंता का विषय है.