सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस या एजेंसियों द्वारा पूछताछ के दौरान वकील की मौजूदगी की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की. याचिका में वकील की आंशिक या सीमित पहुंच को व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया गया है. याचिका में अनुच्छेद 20(3), 21 और 22 के तहत वकील की मौजूदगी को अनिवार्य अधिकार घोषित करने की मांग की गई है.