सुप्रीम कोर्ट ने पुर्तगाली शासन में मिली जमीन का कब्जा रद्द कर प्रशासन के अधीन करने के फैसले को बरकरार रखा. सुप्रीम कोर्ट ने दादर और नगर हवेली का जमीन विवाद 51 साल बाद कलेक्टर के आदेश को सही ठहराकर समाप्त कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि अपीलकर्ताओं द्वारा त्याग, विलंब, असंभवता और माफी जैसे तर्क तथ्यों-कानून के आधार पर अस्थिर हैं.