सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों की पहचान के लिए क्यूआर कोड लगाने के विवाद में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार से जवाब मांगा है, इस मामले की सुनवाई जस्टिस एम एम सुंदरेश और जस्टिस एम कोटिश्वर सिंह की बेंच ने की है. प्रोफेसर अपूर्वानंद, एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स और महुआ मोइत्रा की याचिकाओं पर कोर्ट ने सरकारों से जवाब तलब किया है.