सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरियों में जनरल कैटेगरी को लेकर हाल ही में दो ऐतिहासिक फैसले सुनाए हैं. अदालत ने इन फैसलों में अपने पूर्व के रुख को दोहराया है. इन फैसलों का जनरल कैटेगरी पर कई स्तरों पर असर पड़ेगा. अदालत के मुताबिक, सामान्य श्रेणी जाति, वर्ग या लिंग की परवाह किए बिना सभी के लिए खुली है.