SC ने महाराष्ट्र के अंबाजोगाई में मां की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाले आरोपी को बरी कर दिया है अदालत ने पाया कि मृत्यु हत्या थी या आत्महत्या, इस बात को साबित करने में अभियोजन विफल रहा है मेडिकल सबूतों में विरोधाभास पाए गए, डॉक्टर ने गले पर लिगेचर निशान न होने को फांसी की स्थिति माना है