चीन के साथ गलवान घाटी में सेना के संघर्ष पर राहुल गांधी की की गई टिप्पणियों को सुप्रीम कोर्ट ने अनुचित बताया. जज दीपांकर दत्ता ने पूछा कि राहुल गांधी को भारतीय क्षेत्र पर चीनी कब्जे की जानकारी कैसे और किस आधार पर मिली. राहुल के अधिवक्ता सिंघवी की दलीलों पर कोर्ट ने सवाल खड़े किए और कहा कि सवाल उठाने के लिए अलग उचित मंच है.