दिवंगत संजय कपूर की मां रानी कपूर ने सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स की AGM टालने की मांग की थी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में दावा किया कि रानी कपूर 2019 से कंपनी की शेयरहोल्डर नहीं हैं. रानी कपूर का आरोप है कि बेटे की मौत के बाद कुछ लोग पारिवारिक विरासत को हड़पना चाहते हैं.