बिहार वेटरनरी कॉलेज के मेडिकल छात्रों ने स्थानीय युवकों द्वारा कैंपस में गोलीबारी और मारपीट के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. गोलीबारी की घटना में मयंक नामक छात्र घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद IGIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाहरी युवक कॉलेज परिसर के पीछे के गेट से घुसकर छात्रों से कहासुनी के बाद दो से तीन राउंड फायरिंग कर गए. अब छात्र कॉलेज गेट पर हड़ताल कर रहे हैं.