हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में SFI और ABVP के बीच खूनी संघर्ष के दौरान छह छात्र घायल हुए हैं. हॉस्टल में अवैध प्रवेश कर हुड़दंग करने का आरोप SFI पर लगा है. SFI-ABVP के छात्र आपस में भिड़ गए. एसएफआई ने कुछ महीनों पहले भी जनजातीय छात्रा के साथ मारपीट की थी, जिसमें उसका हाथ टूट गया था.