गुरुवायुर मंदिर के लिए मशहूर केरल के गुरुवायुर में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक पार्क में लगाई गई इस प्रतिमा में चश्मे और डंडे को छोड़कर कुछ भी महात्मा गांधी से नहीं मिल रहा है. इसके बावजूद नगरनिगम चेयरमैन एम कृष्णदास और आईएएस अधिकारी दिव्या एस अय्यर ने इस प्रतिमा का अनावरण कर दिया.