जमील शाह धारावी में रहकर डांस फुटवियर बनाते हैं. उनके बनाए जूते बॉलीवुड के कई स्टार पहनते हैं. जमील शाह बिहार के दरभंगा जिले के एक गांव के रहने वाले हैं, वहां से वो मुंबई आए हैं. जमील ने मशहूर कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर के स्कूल में डांस सीखना शुरू किया था. जमील के बनाए जूते काफी किफायती और उच्च गुणवत्ता वाले हैं. वो डांसर की जरूरतों को पूरा करते हैं.