बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए की प्रचंड जीत के अनुमान से शेयर बाजार में भारी तेजी देखी गई. सेंसेक्स 595.19 अंक और निफ्टी 180.85 अंक की बढ़त के साथ क्रमशः 84,466.51 और 25,875.80 पर बंद हुआ. आईटी, ऑटो, फार्मा, एनर्जी और इन्फ्रा सेक्टर्स में मजबूत खरीदारी के कारण बाजार में तेजी का रुख बना रहा.