सुप्रीम कोर्ट में सौतेली मां को पेंशन लाभ के दायरे में शामिल किए जाने का मामला विचाराधीन है. भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी के मामले में सौतेली मां को पेंशन देने से इंकार पर सवाल उठाए गए. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि मां की परिभाषा में सौतेली या गोद लेने वाली मां को भी शामिल किया जाना चाहिए.