तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और नेता विजय की रैली में भीड़ में भगदड़ से 39 लोगों की मौत हुई विजय कार्यक्रम स्थल पर सात घंटे देर से पहुंचे, जिससे भीड़ भूख-प्यास और गर्मी से बेहाल हो गई थी भीड़ के अचानक आगे बढ़ने से भगदड़ मची, जिससे कई लोग गिरकर दम घुटने से घायल हो गए और मारे गए