श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर दो दिन के लिए नई दिल्ली पहुंची हैं. वह वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं से द्विपक्षीय मुद्दों और सहयोग को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा करेंगी प्रधानमंत्री अमरसूर्या एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में भी हिस्सा लेंगी और भाषण देंगी.